18 September 2024   Admin Desk



परवर पश्चिम श्रद्धालुओं ने किया रामरथ से अयोध्या दर्शन

संवाददाता: सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊLUCKNOW,UP,INDIA: राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए रविवार का दिन विशेष रहा, एक तरफ 29वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा निःशुल्क बस सेवा का संचालन कर ग्राम पंचायत परवर पश्चिम के श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन कराया गया तो दूसरी तरफ अर्जुनगंज मण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत निजामपुर मझिगांव में 88वां 'आपका विधायक - आपके द्वार' जन सुनवाई शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं गईं एवं गाँव की शान पहल के अंतर्गत 4 ग्रामीणों को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के साथ ही निजामपुर मझिगांव में 39वां गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित कर बेटियों को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेलों की किट प्रदान की गईं। बता दें कि सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से प्रत्येक महीने में 2 दिन रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा फ्री बस सेवा का संचालन किया जाता है, जिसके माध्यम से हर बार अलग - अलग गावों के बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या दर्शन कराया जाता है। यात्रा के दौरान उन्हें उनके गाँव से लाने ले जाने से लेकर रास्ते में नाश्ता, पानी तक की व्यवस्था विधायक कार्यालय के माध्यम से की जाती है। वापसी के समय श्रद्धालुओं को प्रसाद और श्रीमदभगवत गीता की प्रति देकर सम्मानित किया जाता है। आपका विधायक - आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अनोखी पहल है जिसके माध्यम से विधायक की टीम हर रविवार एक गाँव में लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य आवश्यक संसाधन लेकर पहुँचती है। इस दौरान विधायक की टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं जाती हैं और उनके समाधान के लिए सार्थक प्रयास किया जाता है। शिविर के दौरान ही गाँव के 4 मेधावियों को सम्मानित किया जाता है। निजामपुर मझिगांव में आयोजित शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने वृद्धावस्था पेंशन से सम्बंधित 11 विधवा पेंशन से सम्बंधित 7, किसान सम्मान निधि से सम्बंधित 5 सहित करीब 35 समस्याओं / सुझावों से अवगत कराया। गाँव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले निजामपुर मझिगांव गाँव के 2 मेधावियों आकांक्षा तिवारी (71%) एवं कृष्णा शर्मा (65.34%) तथा हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों शुभम रावत (89.4%) व रक्तिमा पाल (78.2%) को डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही बूथ अध्यक्ष निजामपुर, मझिगवां आशीष प्रताप एवं राज कुमार लोधी, हसनपुर खेवली के बूथ अध्यक्ष अनिल रावत, बरौना बूथ अध्यक्ष कंधई लाल, राज कुमारी, प्रेमावती, चेतराम, शंकर दास, खुशपाला, अशर्फी लाल, राज कुमारी, पुत्तीलाल, हनुमान शर्मा, राकेश रावत एवं सत्य नाम को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति रसोई के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva