रायपुर RAIPUR,CG,INDIA: कैलिफ़ोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा एल्सेवियर आई सी एस आर लैब के माध्यम से विभिन्न मापदंडों व सूचकों को ध्यान में रखते हुए विज्ञानं प्रौद्योगिकी रिसर्च और इनोवेशन के आधार पर प्रतिवर्ष विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल क्वालिटी अस्स्युरेन्स की सह प्राध्यापक (एसोसिएट प्रोफेसर) डॉ. बीना गिडवानी ने प्रतिष्ठित स्थान अर्जित किया है, जो ज्ञान को आगे बढ़ाने और संबंधित क्षेत्र के प्रति योगदान को रेखांकित करता है।
विदित हो कि 2023 में भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूची में डॉ बीना गिडवानी सम्मिलित थीं। डॉ. बीना गिडवानी ने डीएसटी-एसईआरबी, भारत सरकार, नई दिल्ली से डीएसटी एनपीएफ योजना के तहत पोस्ट-डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है।
उन्हें 16 वर्षों का अनुसंधान अनुभव है जिसके अंतर्गत साइक्लोडिक्सट्रिन, नैनो-प्रौद्योगिकी, वेलिडेशन, सोलुबिलिटी और मेथड डेवलपमेंट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रिकाओं में प्रकाशन का श्रेय भी प्राप्त है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुस्तकों और पुस्तक अध्यायों का प्रकाशन और लेखन किया है।
उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा हमेशा से ही अनुसन्धान को बढ़ावा दिया जाता है। प्रबंधन किशोर जादवानी और हरजीत सिंह हुरा, प्रिंसिपल और प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडे, एचओडी फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोफेसर शिव शंकर शुक्ला और संकाय सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए डॉ. बीना गिडवानी को बधाई दी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva