Home >> State >> Chhattisgarh

23 September 2024   Admin Desk



एनआईटी रायपुर में हिंदी पखवाड़े "आह्वान" के समापन समारोह का किया गया आयोजन

रायपुर RAIPUR,CG,INDIA: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर की राजभाषा समिति द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में "आह्वान 2024” (हिंदी पखवाड़ा) का आयोजन 9 सितम्बर से 23 सितम्बर, 2024 तक किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी एवं शिक्षक वर्ग के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 23 सितंबर, 2024 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह का आयोजन राजभाषा समिति के संकाय प्रभारी डॉ. सपन मोहन सैनी व डॉ. मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में हुआ।

पखवाड़े की शुरुवात 9 सितम्बर को शिक्षक वर्ग के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से हुई। इसी क्रम में 17 सितंबर से 20 सितंबर के बीच विद्यार्थी वर्ग के लिए नुक्कड़ नाटक, चित्रकथा लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता वाचन जैसी प्रतियोगिताओं व खजाने की खोज, गतिस्पर्धा व चकमा गेंद जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 19 सितम्बर को शिक्षक वर्ग के लिए कहानी लेखन, शब्द रचना व कविता वाचन प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, साथ ही 23 सितंबर को इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

शिक्षक वर्ग की प्रतियोगिता कविता वाचन में क्रमशः डॉ. सूरज कुमार मुक्ति, डॉ. आयुष खरे तथा डॉ. राजन कुमार को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। शब्द रचना में डॉ. सूरज कुमार मुक्ति, डॉ. विवेक अग्निहोत्री व डॉ. आयुष खरे को पुरस्कृत किया गया। वहीं कहानी लेखन में डॉ. आयुष खरे, डॉ. सूरज कुमार मुक्ति एवं डॉ. राजन कुमार ने बाज़ी मारी। इसी प्रकार विद्यार्थी वर्ग की प्रतियोगिताओं में से चकमा गेंद के विजेता क्रमशः जगमोहन जायसवाल, राजविक्रम तिवारी व कृष्णा; कविता वाचन में सार्थक पांडेय, हर्ष त्रिपाठी, तनय राठी; चित्रकथा लेखन में हर्षित झरिया, दीपिका सिन्हा व मुस्कान सरकार; गतिस्पर्धा में छात्रों में अभिषेक कुमार, के. सोहन, लक्ष्मण राम तथा छात्राओं में शिखा तिवारी, पावनी अग्रवाल एवं साक्षी गागवानी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला।

कार्यक्रम में उपस्थित सिविल अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गोवर्धन भट्ट ने भाषा का सम्मान करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। वहीं भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ. आयुष खरे ने अपनी रुचि व हिंदी भाषा का अनुसरण करने की बात कही। मैकेनिकल आभियांत्रिकी विभाग के असोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. सूरज कुमार मुक्ति ने आयोजन की तारीफ की, वहीं राजभाषा समिति के प्रभारी डॉ मोहित जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों के बीच हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva