Home >> State >> Chhattisgarh

24 September 2024   Admin Desk



अन्तर महाविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

रायपुर RAIPUR,CG,INDIA: छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित अन्तर महाविद्यालयीन फुटबॉल  (पु) प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितम्बर 2024 से 25 सितम्बर 2024 तक श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में किया जा रहा है। 

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के सिंह थे। विशिष्ठ अतिथी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथी पूर्व संचालक डॉ. विपीनचन्द्र शर्मा, पूर्व संचालक, शारीरिक शिक्षा विभाग, पं.  रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, डॉ. प्रकाश वैध, पूर्व प्राचार्य, डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर , डॉ. सुमीत तिवारी, संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग, श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी थे । कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में असीम कादरी मंडी महाविद्यालय रायपुर थे । मुख्य अतिथी डॉ. एस. के. सिंह ने खिलाडीयों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे प्रतियोगिता में टीम भावना से खेलने का आग्रह किया एवम खिलाडीयो को अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम चिन्हित महाविद्यालयो से क्रीडा अधिकारी गण भी उपस्थित थे। आज के मैच में नेताजी सुभाष महाविद्यालय अभनपुर और महराजा अग्रसेन महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें नेताजी महाविद्यालय 06-00 से विजयी रही। वहीं अन्य मैचों में यूटीडी रायपुर ने महंत कॉलेज रायपुर 04-00 से पराजित किया। हरिशंकर शुक्ल महाविद्यालय ने छत्तीसगढ कालेज को 01:00 से विजय रही शास- नागार्जुन महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालय आरंग को 06-00 से पराजित किया। एक अन्य मैच में यू-टी-डी ने शासकीय महाविद्यालय कुरुद को 4-0 से विजयी रही और विप्र महाविद्यालय ने सेट पैलोटी कॉलेज को 2-1 से पराजित किया। शासकीय नागार्जुन महाविद्यालय को नेताजी सुभाष महाविद्यालय अभनपुर में 0-1 से विजयी रही। 

कल होने वाले प्रथम सेमी फाईनल मैच विप्र महाविद्यालय और छत्तीसगढ़ महा विद्यालय और द्वितीय सेमी फाईनल मैच नेताजी कॉलेज अभनपुर और यूटीडी के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी खेल संयोजक प्रमेष खरे ने प्रदान किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva