25 September 2024   Admin Desk



कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी पहुंची स्वास्थ्य मेला शिविर

कोरिया,CG,INDIA: कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम खाड़ा, महोरा, गिरजापुर एवं सरइगहना में आयोजित स्वास्थ्य मेला शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला में उपस्थित महिलाओं से रूबरू होकर समस्त प्रकार के स्क्रीनिंग कराने की अपिल की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहिओ को आयुष्मान एवं सिकलसेल कार्ड का वितरण किया गया।

बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनातर्गत जिले के विकासखंण्डो में 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 2 लाख 81 हजार 917 लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 51 हजार 304 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। जिले में जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 24 हजार 967 हितग्राहियों के द्वारा कुल राशि 33 करोड़ 52 लाख 59 हजार 938 तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त किया गया है।

इस दौरान जिले में घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है एवं जन चौपाल, रैलियां एवं हेल्थ कैम्प पारा मोहल्ला में आयोजित किया जा रहा है ताकि छुटे हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित हो। आयुष्मान कार्ड हेतु हितग्राही राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। जिससे हितग्राही पात्रतानुसार 50 हजार एवं 5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत पखवाड़ा में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ-साथ लेपरोसी सर्वे, सीकल सेल जांच, एन.सी.डी. स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva