Home >> State >> Uttar Pradesh

26 September 2024   Admin Desk



स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

* ब्लॉक प्रमुख व संस्थान के निदेशक ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ LUCKNOW,UP,INDIA: कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन  लखनऊ द्वारा दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक संस्थान के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत जननायक सुजीत पांडेय मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संचालित प्रशिक्षण केंद्र पाण्डेय काम्प्लेक्स मोहनलालगंज में 25 सितम्बर 2024 को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने विजेताओ को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बालिकाओं एवं  महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति बालिकाएं बहुत ही सजग रहें, और स्वच्छता के विभिन्न आयामों को भी जानने में रुचि दिखाये। भाषण प्रतियोगिता में सुश्री साधना प्रथम स्थान, रोशनी द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर सुश्री सायमा रहीं। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने जन शिक्षण संस्थान योजना की जानकारी दी। वहीं एक नवीन प्रशिक्षण केंद्र फत्ते खेड़ा का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि अमृतानंदमयी कालेज ऑफ  हायर एजुकेशन लखनऊ की एकेडमिक हेड डॉ. प्राप्ति दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया व प्रशिक्षणार्थियों को  कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया। व संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह में प्रतिभागियों को पठन पाठन सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मंशाराम, पूर्व सैनिक अजीत यादव, प्रशिक्षिका रानी देवी,शिवम साहू, नरेश चन्द्र,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू सहित सारे प्रतिभागी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva