सवांददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों एवं आम जन को समपार फाटकों को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानी एवं इस सम्बन्ध में रेलवे द्वारा जारी निर्देशों तथा नियमों का पालन करते हुए समपारों को पार करने के विषय में जागरूक करने के लिए 'ऑपरेशन यमराज‘ नामक गतिविधि का संचालन 23 सितम्बर से आगामी 05 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस गतिविधि के तहत मण्डल के समपार फाटकों पर नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुतियों के द्वारा रेलयात्रियों एवं आमजन के बीच इस संदेश को प्रचारित–प्रसारित किया जा रहा है।
इस ऑपरेशन का उद्देश्य अनाधिकृत रूप से समपार फाटकों को पार करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों की रोकथाम करना और मानव जीवन की रक्षा करना है। मानवजीवन के मूल्यों को दर्शाते इस अभियान के अंतर्गत दिन गुरुवार को लखनऊ के दिलकुशा केबिन रेलखंड के मध्य सदर-क्षेत्र में फुट-ओवरब्रिज के निकट मण्डल की स्काउट एवं गाइड संस्था के सदस्यों द्वारा इस विषय पर अत्यंत भावपूर्ण प्रस्तुति की गई I जिसमें यह दर्शाया गया कि दौड़ जीवन के लिए लगाएं न कि मौत के लिए तथा कुछ समय बचाने के लिए जीवन से खिलवाड़ न करें I
इस अवसर पर मण्डल के रेल सुरक्षा बल के कर्मचारियों सहित अनेक अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे I
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva