Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
02 October 2024   bharatiya digital news Admin Desk



UTS on Mobile App के प्रयोग तथा प्रचार- प्रसार हेतु ‘समाधान कैम्प’ का आयोजन

* रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों को किया गया जागरूक

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ LUCKNOW,UP,BHARAT: रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकटों की  बुकिंग करने के लिए ‘UTS on Mobile App’ का प्रयोग करने व जागरूक करने हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा विशेष प्रचार के तहत “समाधान कैंपेन" चलाया जा रहा है l मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के कुशल मार्ग दर्शन एवं  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, कुलदीप तिवारी के नेतृत्व मे 21 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024  तक आयोजित होने वाले इस कैंपेन मे लखनऊ मण्डल की स्काउट एण्ड गाइड संस्था द्वारा रायबरेली रेलवे स्टेशन दिन सोमवार को नुक्कड़ नाटक  व व्यक्तिगत रूप से संवाद द्वारा यात्रियों को UTS on Mobile App के विषय मे जानकारी देते हुए इसके अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु प्रेरित  किया गया l इस स्पेशल प्रमोशनल ड्राईव में इसके लाभों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है l मण्डल के लखनऊ एवं वाराणसी सहित अयोध्या कैंट, शाहगंज, अकबरपुर, रायबरेली, प्रतापगढ, सुल्तानपुर, उन्नाव, जौनपुर, अयोध्या धाम, प्रयाग जं. तथा प्रयागराज संगम स्टेशनों  पर स्काउट गाइड संस्था द्वारा विभिन्न गति विधियों का आयोजन करते हुए इस समाधान कैपेन को आयोजित किया जा रहा है। 



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva