Home >> State >> Chhattisgarh

09 October 2024   Admin Desk



श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल में छत्तीसगढ़ की पहली हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) सुविधा उपलब्ध

रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने छत्तीसगढ़ में हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) को प्रदेश में पहली बार उपलब्ध कराया है। यह आधुनिक चिकित्सा पद्धति अब मध्य भारत के लोगों के लिए सुलभ हो गई है, जिससे विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में नए आयाम जुड़ गए हैं।

हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसमें मरीज को उच्च दबाव में शुद्ध ऑक्सीजन दी जाती है। इस थेरेपी का मुख्य उद्देश्य शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना होता है, जिससे सेल्स को पुनः जीवंत करने और घावों को तेजी से भरने में मदद मिलती है। यह प्रक्रिया विशेष रूप से उन रोगियों के लिए फायदेमंद है, जिनकी शरीर में प्राकृतिक हीलिंग प्रक्रिया धीमी होती है या जो गंभीर संक्रमणों से पीड़ित होते हैं।

HBOT के मुख्य लाभ:

* घावों का तेजी से भरना: यह थेरेपी जख्मों और चोटों को जल्दी ठीक करने में मदद करती है, विशेष रूप से डायबिटिक फुट अल्सर जैसे मामलों में।

* संक्रमण की रोकथाम: संक्रमण को फैलने से रोकने में HBOT बेहद प्रभावी है।

* न्यूरोलॉजिकल समस्याओं में सुधार: HBOT मस्तिष्क से संबंधित समस्याओं के इलाज में भी लाभकारी होती है, जैसे स्ट्रोक और अन्य न्यूरोलॉजिकल विकार।

* रेडिएशन थैरेपी के इलाज में सहायता: कैंसर उपचार के दौरान रेडिएशन थेरेपी के साइड इफेक्ट्स को कम करने में यह थेरेपी सहायक होती है।

* शारीरिक क्षमता में सुधार: ऑक्सीजन की उच्च मात्रा शरीर की शारीरिक क्षमता और हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाती है, जिससे खिलाड़ी और चोटिल लोग तेजी से ठीक होते हैं।

इसके अतिरिक्त, HBOT ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली बीमारियों को दूर करने, थकावट कम करने, और मस्तिष्क, सुनने और दृष्टि की समस्याओं में भी लाभकारी साबित होती है। साथ ही बॉलीवुड के एक्टर भी इसे उपयोग करते है। चेहरे में ग्लो स्किन करने काफी सहायक है।

श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, जो रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह में स्थित है, ने इस  चिकित्सा तकनीक को अपने रोगियों के लिए उपलब्ध कराया है।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva