Home >> State >> Uttar Pradesh

10 October 2024   Admin Desk



मण्डल के अयोध्या कैंट जौनपुर रेलखंड पर स्थित अकबरपुर जं. एवं जाफरगंज स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ LUCKNOW,UP,BHARAT: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह ने संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मण्डल के अयोध्या कैंट-जौनपुर रेलखंड पर स्थित अकबरपुर एवं जाफरगंज रेलवे स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया तथा वहाँ की संरक्षा व्यवस्था को परखा I इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्थित संरक्षा संबंधी स्थलों एवं कार्यालयों, रेलवे ट्रैक की संरक्षा, संरक्षा सम्बन्धी अभिलेख एवं उनका रखरखाव, संरक्षा सम्बन्धी उपकरणों तथा संयंत्रों की उपलब्धता एवं इनका अनुरक्षण कार्य, संयंत्रों की दक्षता का अवलोकन किया I

उन्होंने संरक्षा सेवाओं में कार्यरत कर्मियों द्वारा संरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने और संरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को विधिवत रूप से जांचा I उन्होंने संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए संरक्षा सम्बन्धी सभी मानकों और नियमों का पालन करते हुए कार्य करने की बात कही I इस निरीक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता सहित संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं संरक्षा कोटि के कर्मचारी उपस्थित रहेI



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva