संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UPBHARAT: राजधानी लखनऊ के दिन बुधवार को सदस्य इंफ्रा. रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, नवीन गुलाटी का उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी जं. कैंट स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ मण्डल के परिक्षेत्र में आने वाले स्थलों तथा काशी एवं वाराणसी जं. कैंट स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्थानों और स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को परखा एवं इनकी समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर सम्पन्न करने की बात कही। इस निरीक्षण का प्रारंभ करते हुए सदस्य (इंफ्रा.) सबसे पहले मालवीय ब्रिज के समानांतर नए बनने वाले 04 रेल ट्रैक एवं 06 रोडलेन वाले ब्रिज की साइट पर पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने कार्यस्थल की वस्तुस्थिति का भलीभाँति आँकलन किया तथा इसके निर्माण की पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने काशी स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन को इन्टरमॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने की बात को दृष्टिगत रखते हुए अपना निरीक्षण किया।
उन्होंने स्टेशन के नवनिर्माणाधीन भवन के कार्य एवं यार्ड रीमॉडलिंग की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा इस दिशा में चलने वाले अन्य कार्यों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने वहाँ पर कार्यरत इंजीनियरिंग एवं S&T विभाग के कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए सभी को उत्तम कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत सदस्य (इंफ्रा.) का आगमन वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर हुआ। वहाँ पहुंचकर उन्होंने स्टेशन पर चल रहे प्रगति कार्यों तथा सम्पन्न हो चुके कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की। सदस्य (इंफ्रा.) ने इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित प्रेसवार्ता में उपस्थित होकर मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित किया । आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में चीफ ब्रिज इंजीनियर, एस.के. सपरा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी, लाल जी चौधरी, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva