धमतरी DHAMTARI,CG,BHARAT: शासन के निर्देशानुसार ’’सतर्क भारत समृद्ध’’ भारत के तहत जिले में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया जाना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कलेक्टोरेट में अधिकारी, कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा में कहा गया कि मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। अतः मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं तिक जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा, ना तो रिश्वत लूंगा और ना ही रिश्वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा परादर्शी रीति से करूंगा, जनहित में कार्य करूंगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva