Home >> State >> Uttar Pradesh

29 October 2024   Admin Desk



खेलों से बढ़ता है बच्चों का आत्मविश्वास, मजबूत होती है निर्णय शक्ति: डॉ. राजेश्वर सिंह

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर LUCKNOW,UP: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने राजीव नगर, खरिका स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल की एनुअल एथलेटिक मीट का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ. सिंह ने विद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा खेली जा रही प्रतिपर्धाओं का अवलोकन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को सम्मानित भी किया। साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों अनन्या सिंह और ओम थापा को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान डॉ. सिंह ने सेक्रेड हार्ट स्कूल में सीएसआर फण्ड के माध्यम से 10 कंप्यूटर प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए भी आश्वस्त किया। विधायक ने विद्यालय के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में खेल गतिविधियों का विशेष योगदान है, ये गतिविधयां आत्मविश्वास बढ़ाती हैं, प्रतिभा को निखारती हैं। खिलाड़ियों में अनुशासन, समयबद्धता, समर्पण, निर्णयता और टीम भावना के सर्वश्रेष्ठ गुण होते हैं, इसीलिए वे समाज के सबसे अच्छे नागरिक होते हैं। युवा पीढ़ी में बढ़ते मोटापे पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. सिंह ने कहा फिजिकल फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण है, दुर्भाग्यवश नयी जेनेरेशन में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और खेलों में प्रतिभाग का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी सबसे भाग्यशाली है, उसके पास प्रगति के सारे संसाधन उपलब्ध हैं, 4.5 लाख विद्यार्थियों के साथ आज भारत में विश्व की सबसे बड़ा उच्च शिक्षा नेटवर्क है, आईआईटी, आईआईएम, आईआईएस जैसे सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा संसाधनों के बढ़ने के साथ आज की पीढ़ी के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है नीट, आईआईटी जेईई, यूपीएससी की परीक्षाओं में सीटों के सापेक्ष सैकड़ों गुणा छात्र - छात्राएं आवेदन कर रहे हैं।

विधायक ने बताया प्रत्येक पीढ़ी की अपनी अलग समस्याएँ होती हैं, आने वाले समय में 80% नौकरियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, एआई, रोबोटिक्स और डिजिटल शिक्षा ही युवाओं के उज्जवल भविष्य का आधार है। नौकरियों की कोई कमी नहीं होगी लेकिन युवा पीढ़ी को अपने आधार, अपने कौशल, अपनी क्षमता को मजबूत करना है। डॉ. सिंह ने डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन की दिशा में किए जा रहे अपने प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा सरोजनीनगर में अब तक 13 कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम, 27 कॉलेजों में डिजिटल लैब स्थापित की गयी इसके अलावा 1000 से अधिक मेधावियों को डिजिटल डिवाइसेस प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सरोजनीनगर विधायक ने सेक्रेड हार्ट स्कूल के शिक्षार्थियों को आजादी की लड़ाई की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के बलिदान से आजादी आई है, जब देश आजाद हुआ तब बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव था, देश में जीवन प्रत्याशा केवल 35 वर्ष थी, हमारे अभिभावकों ने संघर्ष किया तब देश में स्कूलों की संख्या 1.5 लाख से बढ़कर 15 लाख हुई, सड़कें 4 लाख किमी से 60 लाख किमी हुई, आज देश में जीवन प्रत्याशा 70 वर्ष से अधिक है। आज की पीढ़ी को अपने माता- पिता, अभिभावकों और पूर्वजों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु एस नायक, वाइस प्रिंसिपल सिंधु सिंह, अंशिका मिश्रा, गूंजा कुमारी, पार्षद के. एन. सिंह, पार्षद संजीव अवस्थी, रमा शंकर त्रिपाठी, राजन मिश्रा, राजू बाजपेई, शेर अली खान, अमर पाल सिंह राठौर, राजेश मिश्रा, सेक्टर संयोजक हरी जैन, जसवंत सिंह, वीरेंद्र ठाकुर एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। डॉ. राजेश्वर सिंह ने तेलीबाग, विनायकी तालाब स्थित सार्वजनिक पार्क में नव युवा जागरण समिति द्वारा आयोजित 6वें माँ भगवती जागरण कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर माता के श्रीचरणों में शीश नवाया साथ ही जागरण स्थल पर पार्षद के. एन. सिंह द्वारा लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैंप में पहुँचकर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर शुभम् ठाकुर, शनि रावत, विकास शर्मा, शनि द्विवेदी, वीर यादव, भक्ति सिंह, रेखा सिंह, जानकी अधिकारी, शंकरी सिंह, राजन मिश्रा, राजू बाजपेयी, हरी जैन, राजेश मिश्रा एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva