Home >> State >> Chhattisgarh

14 November 2024   Admin Desk



एल एन मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा पूर्वी क्षेत्र कबड्डी की विजेता

रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का सफल समापन 12 से 14 नवंबर 2024 के बीच हुआ।

समापन समारोह - 14 नवंबर 2024: समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) की प्रो. मिता झा (वरिष्ठ, स्कूल ऑफ़ स्टडीज इन साइकोलॉजी), श्रीमती आरती दुबे (सदस्य, सृजनशील विदुषी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति), एवं प्रो. नमिता ब्राम्हे (विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग) उपस्थित रहीं। खेल संचालक प्रो. रीता वेणुगोपाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष प्रो. सी.डी. आगाशे और डॉ. आर.के. मिश्रा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।

तीसरे दिन के प्रमुख मैच: प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले आयोजित हुए:

प्रथम लीग मैच:

1. डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने 32-34 के करीबी अंतर से हराया।

2. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता को 58-28 अंकों से पराजित किया।

द्वितीय लीग मैच:

1. डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता को 36-20 अंकों से हराया

2. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को 32-36अंकों से पराजित किया।

तृतीय लीग मैच:

1. डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर का मुकाबला 44-44 के बराबरी पर समाप्त हुआ।

2. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने कलकत्ता विश्वविद्यालय को 61-17 अंकों से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

लीग मैचों के प्रदर्शन के  डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वितीय स्थान पर रही, जबकि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम

प्रथम स्थान: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा

द्वितीय स्थान: डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर

तृतीय स्थान: अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर

चतुर्थ स्थान: कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता

समापन पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. राजीव चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 33 विश्वविद्यालयों से कुल 396 खिलाड़ियों के साथ 66 कोच और मैनेजर शामिल हुए।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva