Home >> National

Bharatiya digital news
22 November 2024   bharatiya digital news Admin Desk



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि समावेशी समाज के निर्माण के लिए लोकतंत्र से बढकर कोई साधन नहीं है

नई दिल्ली NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि समावेशी समाज के निर्माण के लिए लोकतंत्र से बढकर कोई साधन नही है। गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा विश्‍व के समक्ष आगे बढने के लिए सबसे सशक्‍त मंत्र है – लोकतंत्र प्रथम, मानवता प्रथम। उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे डीएनए, हमारे विजन और हमारे आचरण में है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व के किसी भी देश मे संकट के दौरान भारत का निष्‍ठापूर्ण प्रयास सबसे आगे होगा और सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत और गयाना के बीच विशेष संबंध हैं। 180 वर्ष पहले एक भारतीय सबसे पहले गयाना आया और उसके बाद से भारत और गयाना हमेशा एक दूसरे के निकट रहे।  श्री मोदी ने कहा कि गयाना में भारतीयों की पहुंच से संबंधित स्‍मारक इस निकटता का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गयाना ने उन्‍हें देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान से अलंकृत किया और इसके लिए वे गयाना के सभी नागरिको के आभारी हैं।

Source: AIR



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva