Home >> State >> Chhattisgarh

23 November 2024   Admin Desk



कोलंबिया कॉलेज टेकारी रायपुर में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन

रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: कोलंबिया कॉलेज,टेकारी रायपुर में रेवांपिंग दी हायर  एजुकेशन  सिस्टम टू मीट दी चैलेंजेज  ऑफ़ दी 21st  सेंचुरी  विषय पर दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे ने इस संपूर्ण कार्यक्रम का परिचय देते हुए सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मंच शिक्षकों, शिक्षाविदों और विद्वानों को शिक्षा के विभिन्न आयामों को समझने का अवसर देगा।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की पूर्व कुलपति प्रोफेसर अरुणा पलटा, रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आवाहन किया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी और स्किल बेस्ड यूनिवर्सिटी की आवश्यकता है। शिक्षक की भूमिका में भी बदलाव आया है। बदलती भूमिका के अनुसार उन्हें नवीन शिक्षण विधियों से अवगत होना होगा। कोलंबिया कॉलेज रायपुर का यह प्रयास सराहनीय है उन्होंने  महाविद्यालय को कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। 

जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन किशोर जादवानी, ने इंस्टीट्यूशन की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह सेमिनार हमारी क्षमताओं में वृद्धि करेगा और हमें नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा। उन्होंने सेमिनार की सफलता की कामना की।

सेमिनार को संबोधित करते हुए जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने कहा- आज के हमारे मुख्य अतिथि, की-नोट स्पीकर्स, चेयरपर्सन और आमंत्रित प्रतिभागियों से हमें नए विचार और नई दिशाएं मिलेगी जिससे हम भविष्य के लिए रोड मैप तैयार कर पाएंगे। 

प्रथम दिवस के इस कार्यक्रम के कीनोट स्पीकर डॉ. जी. रविन्द्र पूर्व निदेशक,एनसीईआरटी,नई दिल्ली एवं  विजिटिंग प्रोफेसर,क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु (कर्नाटक),और प्रो. राजीव चौधरी,डीन स्टूडेंट वेलफेयर,हेड स्कूल ऑफ स्टडीज इन लॉ,प्रोफेसर इन फिजिकल एजुकेशन,रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी,रायपुर रहे।

कार्यक्रम के चेयर पर्सन प्रोफेसर परविंदर हंसपाल,प्रोफेसर एवं डीन,स्कूल ऑफ एजुकेशन मैट्स यूनिवर्सिट,रायपुर एवं डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव,डीन,फैकल्टी ऑफ एजुकेशन,श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर रहे। नेशनल सेमिनार के समापन अवसर पर  कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ. अंजना शरद, प्रिंसिपल, प्रिज्म स्कूल ऑफ एजुकेशन, भिलाई, छत्तीसगढ़ और डॉ. सौम्या तिवारी, विभाग प्रमुख, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, दिशा कॉलेज, रायपुर रहीं। 

समापन सत्र डॉ. जी. रविन्द्र, पूर्व निदेशक,एनसीईआरटी,नई दिल्ली एवं विजिटिंग प्रोफेसर,क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु (कर्नाटक),के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।समापन सत्र के अवसर पर जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री हरजीत सिंह हुरा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। कुल 16 राज्यों से आये प्रतिभागियों ने सेमीनार में अपनी सहभागिता दी। 

कोलंबिया कॉलेज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने इन सत्रों में उपस्थित रहकर प्रतिभागियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। नेशनल सेमिनार में कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य डॉक्टर आभा दुबे ने किया।

प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार दुबे एवं उप प्राचार्य डॉक्टर आभा दुबे ने नेशनल सेमिनार की परिकल्पना करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया और इस कार्यक्रम में छात्राध्यापकों सहित उनकी  टीम उनके साथ रही।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva