नई दिल्ली NEW DELHI,BHARAT: सशस्त्र बलों और उद्योग जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 28 और 29 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र और भारतीय सैन्य समीक्षा द्वारा संयुक्त रूप से रक्षा भागीदारी दिवस आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरकार और व्यावसायिक हितधारकों के बीच सेतु बनाने और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बी2जी) और बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) बैठकों की एक श्रृंखला के माध्यम से रणनीतिक जुड़ाव को सुविधाजनक बनाने के लिए आयोजित की गई है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों की 200 से अधिक कंपनियां और 100 अधिकारी भाग लेंगे, जो प्रौद्योगिकी और खरीद से जुड़े हैं। इसके अलावा 75 कंपनियों द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश की रक्षा क्षमताओं के निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका पर जोर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख ठेकेदार, ओईएम, उत्पादक, आपूर्तिकर्ता, सेवा प्रदाता, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, उद्योग संघ और निवेशक, रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए एकजुट होंगे जिनमें डीआरडीओ और तटरक्षक अधिकारी भी शामिल होंगे। दोनों पक्षों के बीच बी2बी बैठकें भी होंगी।। मुख्य रूप से यह कार्यक्रम खरीद, स्वदेशीकरण, मेक-1, मेक-2, आयात प्रतिस्थापन, जीएसक्यूआर, आरएफआई, आरएफपी और डिजाइन एवं विकास से जुड़े प्रमुख नोडल और परियोजना अधिकारियों से मिलने का अवसर होगा। इससे सशस्त्र बलों की क्षमताओं को मजबूत करने और उद्योग जगत को खुद के व्यवसायों का विस्तार करने के लिए समाधान तलाशने का अवसर भी मिलेगा।
Source:PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva