Home >> National

30 November 2024   Admin Desk



भारतीय सेना और सिंगापुर के सशस्त्र बलों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास "अग्नि योद्धा - 2024" का पूरा किया

नई दिल्ली NEW DELHI,BHARAT: भारतीय सेना और सिंगापुर के सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय अभ्यास, संयुक्त सैन्य अभ्यास अग्नि वॉरियर (एक्सएडब्लू-2024) का 13वां संस्करण 30 नवंबर 2024 को देवलाली (महाराष्ट्र) की फील्ड फायरिंग रेंज में संपन्न हुआ। 28 से 30 नवंबर, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय अभ्यास में सिंगापुर सशस्त्र बल की जिस टुकड़ी ने भाग लिया, उसमें सिंगापुर आर्टिलरी के 182 कर्मी शामिल थे। भारतीय सेना की तरफ से आर्टिलरी रेजिमेंट के 114 सैनिक शामिल इस अभ्यास में शामिल हुए थे।

अभ्यास एक्सएडब्ल्यू-2024 का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत एक बहुराष्ट्रीय बल के रूप में एकजुटता हासिल करने के लिए अभ्यास और प्रक्रियाओं की आपसी समझ को अधिकतम करना था। इस अभ्यास में दोनों सेनाओं की आर्टिलरी द्वारा संयुक्त गोलीबारी कार्य योजनाओं, क्रियान्वयन और नई पीढ़ी के उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अदोश कुमार, आर्टिलरी स्कूल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना और सिंगापुर सशस्त्र बलों के मुख्य आर्टिलरी अधिकारी कर्नल ओंग चिउ पेरंग उपस्थित थे। गणमान्य व्यक्तियों ने उच्च स्तरीय व्यावसायिक कौशल और विशेषज्ञता का प्रदर्शन करने के लिए भाग लेने वाले सैनिकों की सराहना की।

इस अभ्यास में व्यापक स्तर पर संयुक्त तैयारी, समन्वय, एक-दूसरे की क्षमताओं की समझ, प्रक्रियाएं तथा भारतीय और सिंगापुर आर्टिलरी गतिविधियों के बीच सामान्य इंटरफेस का विस्तार शामिल था। यह सिंगापुर सशस्त्र बलों के सैनिकों द्वारा फायर पावर प्लानिंग की पेचीदगियों से अवगत कराने वाले सफल प्रशिक्षण की योजना थी। अभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने विशिष्ट तकनीकों का उपयोग किया और संयुक्त प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान किया।

Source: PIB



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva