कोरिया,CG,BHARAT: सशस्त्र सेना झंडा दिवस, जो हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है, इस वर्ष शनिवार अवकाश के कारण 9 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कलेक्टर सभाकक्ष, बैकुंठपुर में अपराह्न 12 बजे से प्रारंभ होगा।
यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उन सैनिकों और उनके परिवारों के लिए योगदान एकत्र करना है, जिन्होंने देश की सेवा और सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों से इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिक, अधिकारी और सैनिक परिवार शामिल होंगे। यह अवसर सैनिकों और उनके बलिदानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का होगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva