Home >> State >> Chhattisgarh

08 December 2024   Admin Desk



छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप होगा भ्रमण: डॉ. यादव

* प्रदेश भर के सक्रिय स्काउटर गाइडर निकले हाईक पर

रायपुर: भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा स्काउटर गाइडर के लिए 08 दिवसीय हाईक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उनके द्वारा अनेक शैक्षणिक और प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। हाईक टीम को भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कार्यक्रम राज्य सचिव कैलाश सोनी व एसओसी स्काउट विजय यादव के नेतृत्व में होगा एवं हाईक प्रभारी शांतनु कुर्रे जिला प्रशिक्षण आयुक्त (डीटीसी) मनेन्द्रगढ़ के मार्गदर्शन में संचालित होगा।

बता दें कि भारत स्काउट गाइड द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के स्काउटर गाइडर को शैक्षणिक भ्रमण के लिए हाईक का आयोजन किया जाता है। जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त प्रशिक्षित स्काउटर /गाइडर को शामिल कराया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी राज्य स्तरीय हाईक का आयोजन किया गया है जिसमें हाइकर्स अमृतसर, जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर, अटारी बाघा बॉर्डर, मनाली, क्लब हाउस, वशिष्ठ मंदिर, अटल टनल, सोलांगवेली, ट्रैकिंग राफ्टिंग, चंडीगढ़ लेख रॉक गार्डन व दिल्ली सहित आदि स्थानों का शैक्षणिक व प्राकृतिक भ्रमण कर उनके विशेषताओं के बारीकियों को अध्ययन करेंगे।

इस हाईक कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा हमारी टीम हाईक में अनेक शैक्षणिक व प्राकृतिक स्थलों का अध्ययन करेंगे जिसमें हाइकर्स छत्तीसगढ़ की पारंपरिक धरोहर एवं वेशभूषा का झलक उजागर हो सके इसका ध्यान रखेंगे। इस कार्यक्रम में हाइकर्स राष्ट्र के प्रति सम्मान, सद्भावना, आत्मीयता,भाईचारे  के साथ ही साथ देश के प्रति सेवा की भाव का विकास करेंगे।

इस कार्यक्रम के द्वय मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव व मीना भारद्वाज ने बताया राज्य स्तरीय हाईक कार्यक्रम से स्काउटर गाइडर रिफ्रेश होते हैं व हाईक से वापस आकर राज्य के गतिविधियों में स्काउट गाइड पर कार्य करते हुए अनेक गतिविधियों में शामिल कराते हैं। इस हाईक कार्यक्रम में राज्यमुख्यालय की सहित छत्तीसगढ़ के 110 स्काउटर/ गाइडर सम्मिलित है।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva