संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी में मंडलीय कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजभाषा के अधिकतम प्रयोग एवं प्रसार की प्रभावी नीतियों पर हुई मंत्रणा सरकारी कामकाज और दैनिक जीवन में राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग एवं प्रसार हेतु मंगलवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में हिंदी विभाग द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया |
इस बैठक में राजभाषा का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के प्रति प्रेरित किया गया I इसके साथ ही इस बैठक में हिन्दी संबंधी कार्यकलापों एवं गतिविधियों बढ़ावा देने की नई नीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया I मण्डल के हिन्दी भाषी क्षेत्र में स्थित होने के कारण सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाना एवं हिन्दी संबंधी कलापों को सुनिश्चित करने के लिए इस बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम राजभाषा अधिकारी/मण्डल बिजली इंजीनियर कर्षण विभाग, निखिल कुमार तिवारी ने सभी का स्वागत कियाI इसके उपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह ने सभी को राजभाषा विभाग की उपलब्धियों तथा इसके प्रचार-प्रसार की दिशा की भावी योजनाओं की जानकारी दीI
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मण्डल की राजभाषा ई-पत्रिका ‘सारंग’ का विमोचन भी किया गया तथा विगत महीनों में मण्डल पर हिन्दी संबंधी विभिन्न प्रतियोगितों के आयोजनों में भाग लेने वाले मण्डल के कुल 27 पुरस्कार विजेता कर्मचारियों को मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया I
कार्यक्रम में एक अन्य रेलकर्मी, अशोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा विभाग को राजभाषा में उत्तम कार्य करने हेतु रेलवे बोर्ड,नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया I इस आयोजन में मंडल के सभी विभागों के शाखाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी, पुरस्कार विजेता एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva