संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
प्रयागराज: महाकुंभ मेला-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की समाप्ति तक रद्द कर दिए हैं। यह कदम महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हालांकि, विशेष परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार सक्षम स्तर से अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। महाकुंभ, जो करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। इसे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रदेश पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। सुरक्षा प्रबंधों से लेकर यातायात व्यवस्था तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को लागू करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ-साथ, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि महाकुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को एक सुखद अनुभव मिले।
महाकुंभ 2025 की तैयारी में जुटी पुलिस टीम अपने कर्तव्य पालन में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है। यह कड़ा निर्णय प्रशासन की प्रतिबद्धता और महाकुंभ की महत्ता को दर्शाता है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva