Home >> State >> Uttar Pradesh

05 January 2025   Admin Desk



UP: विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने संस्कृति, सेवा और श्रद्धा को दिया नया आयाम: 36वीं रामरथ से रतौली के श्रद्धालुओं को कराया अयोध्या दर्शन (Ayodhya Darshan)

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: 'आजु सफल तपु तीरथ त्यागू। आजु सुफल जप जोग बिरागू॥' इन चौपाइयों के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास जी बताते हैं कि, श्रीराम के दर्शन मात्र से तप, तीर्थ सेवन और त्याग सफल हो जाते हैं, जीवन के सभी सत्कर्मों का सार सिद्ध हो जाता है। इसी भाव को ध्यान रखकर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लगातार बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या धाम के दर्शन करवा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को रतौली गाँव से 36वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा निःशुल्क बस सेवा का संचालन कर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा रामभक्तों को अयोध्या दर्शन कराया गया। धुंध और ठंड के बीच सुबह तडके ही गाँव की महिलाए, बुजुर्ग और बच्चे इकट्ठे हो गए। विधायक की टीम ने सभी को पटका पहनाकर बस पर बिठाया। जय श्रीराम के उद्घोष और विधायक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए करीब 180 किलोमीटर की यात्रा कर तीर्थयात्री अयोध्या पहुंचे।

यात्रा के दौरान विधायक की टीम चाय, नाश्ते से लेकर भोजन, प्रसाद सहित यात्रियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखती नजर आई। श्रद्धालुओं ने हनुमान गढ़ी, राम मंदिर, दशरथ महल, कनक भवन, राम की पैडी आदि धार्मिक महत्व के स्थलों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। अधिकाँश यात्रों के लिए भव्य राम मंदिर के दर्शन का यह पहला अनुभव था। इस मौके पर भावुक नजर आ रहे श्रद्धलुओं ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस सम्बन्ध में डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है, ''हर वृद्धजन को आराध्य प्रभु श्रीराम के दिव्य आशीर्वाद का अनुभव कराकर उनके जीवन में आनंद और संतोष के पल जोड़ने के उद्देश्य से यह बस सेवा अनवरत जारी रहेगी।''

डिप्टीगंज, हरिहरपुर में लगा 102वां आपका विधायक- आपके द्वार जन सुनवाई शिविर 

संवाद, सम्मान और समस्याओं के समाधान के लक्ष्य के साथ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू किया गया 'आपका विधायक -आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर  नए कीर्तिमान रच रहा है। रविवार को डिप्टीगंज, नीलमथा में 102वें शिविर का आयोजन कर क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराई गई सड़क एवं सीवर, विद्युत, मार्ग प्रकाश आदि समस्याओं के समाधान का प्रयास किया गया। शिविर के दौरान 'गांव की शान पहल' के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली इक्षा सिंह (80.2%), यशवर्धन चतुर्वेदी (79%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों रूचि यादव (87.84%) तथा प्रियंका सिंह(79.5%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, पार्षद बृजमोहन शर्मा, शिव कुमार सिंह, कुलदीप पांडेय, पूनम सिंह, राजू पाल, अजय सोढ़ी, निर्मला सिंह, सुशीला देवी, निर्मला पाल, पूजा पाल, माया सिंह, राम प्रकाश शुक्ला, मुकेश यादव, रामावती, देवेंद्र नेगी, सरोज, सुरेश शर्मा को उनके सामाजिक योगदानों के प्रति अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा खेल गतिविधियों के प्रसार के क्रम में दीप्तगंज, नीलमथा में 57वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट आदि इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की किट प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित जनों को विधायक डॉ. सिंह द्वारा शुरू की गई ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva