Home >> State >> Chhattisgarh

13 January 2025   Admin Desk



CG: कोलंबिया के छात्रों का PIE INFOCOMM PVT LTD में चयन

रायपुर: कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मे विगत दिनो "PIE INFOCOMM PVT LTD" के द्वारा, अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एम.बी.ए., बी.टेक., डिप्लोमा, एवं बीबीए के छात्रों के लिए कैम्पस रिक्युटमेंट का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कंपनी की तरफ से आए सीनियर एच.आर. विजय कुमार जायसवाल एवं इनकी टीम ने विद्यार्थीयों का चयन किया। कंपनी ने इंटरव्यू से 13 होनहार छात्रों का चयन किया।

कॉलेज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, चयनित छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन, प्रिसिंपल एंव प्राध्यापकगण ने शुभकामनायें प्रेषित की है। कोलंबिया इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय कुमार रजक ने बताया कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट विभाग शिक्षा और कार्यबल के बीच प्रभावी संबध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसे ध्यान में रखते हुये कोलंबिया संस्थान, अपने इंजीनियरिंग, एम.बी.ए, बी.टेक. एव डिप्लोमा के छात्रा को बेहतर प्लेसमेंट करते हुये उच्चतम कंपनीयों मे कैपंस रिक्युटमेंट और तकनीकी टेंनिंग कराने मे हमेशा तत्पर है।

छात्रों का चयन 850000-400000/- रू सालाना वेतन की दर से हुआ है। जिनकी सूची निम्नानुसार है आयुषी येड़पुडे, आयुषी गुप्ता, छाया ज्ञा, तान्या वर्मा, शीतल वर्मा, चंदन बाला, विवके साहू, राहुल देवांगन, आदर्श त्रिपाठी, कुणाल, आयुषी वर्मा, मयंक खत्री, दिव्या रेडडी।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva