Home >> State >> Chhattisgarh

13 January 2025   Admin Desk



CG: न्यून्तम अंक प्राप्त विद्यार्थी भी एक सफल उद्यमी साबित हुआ है: प्रोफ. सरनजीत सिंह

रायपुर: यदि कोई विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के दौरान औसत प्रदर्शन करता है तो इसका मतलब यह नहीं है की वह प्रगति नहीं कर सकता इसके उलट ऐसे अनेको उदाहरण है कि ऐसे विद्यार्थी एक सफलतम उद्यमी साबित हुए है, एक विद्यार्थी कभी भी किसी प्रकार की जिज्ञासा को शांत करने के विषय में न हिचके, क्योंकि हिचकने से किसी भी प्रकार की शंका का समाधान नहीं होगा, यदि आपके मन में एक विश्वास है की मुझे कुछ करना है तो उसके लिए आपको अपना शत प्रतिशत देना आवश्यक है, मेरी सभी प्रकार के संस्थानों को सलाह है कि किसी भी विद्यार्थी का मूल्याङ्कन उसके अंकों से न करें अपितु उसके वह क्या कर रहा है पर ध्यान केंद्रित करें, यह उद्बोधन कोलंबिया फार्मेसी संकाय के सत्र 2024-25 में नवप्रवेधित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटशन प्रोग्राम में आमंत्रित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एनालिसिस एंड रिसर्च के भूतपूर्व डायरेक्टर , डीन एवं फार्मास्यूटिकल एनालिसिस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सरनजीत सिंह के थे। 

कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को बतलाया कि यदि अपने में कुछ करने कि इच्छा है तो आप अवश्य उसे कर सकते हैं बशर्ते उसे आप अपना शत प्रतिशत दें, क्योकि आपके अभी के चार साल आपके भविष्य का निर्धारण कर उसे स्वर्णिम कल में तब्दील कर सकते हैं, कोलंबिया संस्थान हमेशा से ही अपने विद्यार्थियों के न केवल एकेडेमिक्स बल्कि रिसर्च हेतु प्रेरित करने के लिए कटिबद्ध है। 

संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का शुक्रिया अदा करते हुए प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब के बावजूद धीरज रखा तथा संस्थान में प्रवेश लिया।

इस अवसर पर फार्मेसी संकाय के प्राचार्य द्वय प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडेय एवं डॉ  सुरेंद्र कुमार सराफ तथा सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थी बढ़ी संख्या में उपस्थित थे। 



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva