भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आम-जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान बनाने हेतु स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत 09 नवम्बर 2024 से 08 जनवरी 2025 तक दुर्ग जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निर्धारित तिथियों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
इसी के तहत विगत दिनों भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) एवं जिला चिकित्सालय, दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कोडिय़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कोडिय़ा में आयोजित चिकित्सा शिविर में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (बीएसपी) से डॉ एम सरस्वती फार्मासिस्ट सुश्री सुसन जैकब, सुश्री प्रभा सैमुअल एवं पंजीयन हेतु श्री शंभू दयाल एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग की ओर से डॉ वेदकुमारी साहू, मीना वर्मा, उषा सोनी उपस्थित थी।
प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में कुल 96 लोगों की सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच करने के साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई जिसमें 50 पुरुष, 40 महिलाएं एवं 06 बच्चे शामिल थे। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच की सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है।
इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय तथा खनि क्षेत्रों में किया जा रहा है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva