Home >> State >> Chhattisgarh

15 January 2025   Admin Desk



CG: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विज्ञान मेला (Science Fair) प्रतियोगिता में नारायणपुर को मिला प्रथम स्थान

खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधायों में विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 को किया गया।

नारायणपुर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधायों में विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 को किया गया। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत दो माह का राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के भौतिक विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

इस अवसर पर प्रो. बी. डी. चांडक राज्य नोडल अधिकारी ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य विज्ञान पोस्ट, निबंध विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं विभिन्न विषयों में विशेष प्रवक्ता द्वारा व्याख्यान आयोजित किए जा रहे हैं। विज्ञान टीम के साथ नोडल अधिकारी बी. डी. चांडक एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे के मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात राज्य स्तरीय में चयन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव सामुहिक विज्ञान मेला प्रतियोगिता का आयोजन खेल संचालनालय परिसर, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित किया गया। विषय वेस्ट-टू-वेल्थ में महाविद्यालय के ऋषिराज देवांगन, पूर्विना सेठिया, लक्ष्मी पटेल, संतिला, सुमित्रा, खुशी देवांगन एवं सुकलु ने राज्य स्तरीय प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो सहित बीस हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्राप्त किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद मेश्राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने विज्ञान टीम के समस्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva