संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बीते दिनों में जुनाबगंज मोहनलालगंज रोड पर खड़े ट्रक से फार्च्यून आयल चोरी होने की घटना के बाद पीड़ित राममिलन पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम बरुआ पो. बिलौटा थाना कुरारा जिला हमीरपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना बंथरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी घटनाक्रम में 03 जनवरी 2025 को स्थान ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र सरोजनीनगर से खाद्य तेल चोरी होने की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सरोजनीनगर में भी मुकदमा पंजीकृत हुआ।
उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल दक्षिणी को भी लगाया गया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इन टीमो ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चार शातिर चोरों रुखसार अहमद उम्र करीब 51 वर्ष, नसीम अहमद उम्र करीब 58 वर्ष, अरुण कोटार्य (कोरी) उम्र करीब 32 वर्ष को स्थान कटिबगिया से 300 मीटर दूर हरौनी जाने वाले मार्ग गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के कब्जे से माल दो टीन फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेलव नकद 1,15,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं. UP71T3366 बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
अभियुक्तो से पूछताछ मे तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग चोरी किये गये खाद्य तेल को अपने अन्य साथी सचिन चौरसिया व तपन कुमार केसरवानी को कम दामो पर बेच देते हैं जिसके आधार पर बंथरा पुलिस टीम द्वारा कटी बगिया के पास मुकदमे से सम्बन्धित प्रकाश मे आए सचिन चौरसिया उम्र करीब 32 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तत्पश्चात थाना स्थानीय के मुकदमे के विवेचक व टीम प्रभारी उ.नि. नरेन्द्र कुमार कनौजिया द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाते हुए मुकदमे मे बढोत्तरी की गयी। फरार अभियुक्त तपस केसरवानी की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva