Home >> State >> Uttar Pradesh

27 January 2025   Admin Desk



UP: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रयास से भारत को मिला दुनिया का सबसे मजबूत संविधान: ए के शर्मा

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में मऊ जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मऊ में गांव से लेकर के शहर तक चारों तरफ देशभक्ति का रंग देखने को मिला, युवा हो वृद्ध, महिला हो पुरुष सभी ने गणतंत्र दिवस पर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, तो वहीं पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा सम्मिलित हुए। जहां पर उन्होंने परेड की सलामी ली, साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा। इस मौके पर मंत्री शर्मा ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और देश व प्रदेशवासियों एवं मऊवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि लम्बे संघर्ष एवं अनेकों वीरों की कुर्बानियों के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली और 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ और नागरिकों को अधिकार मिले।इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए हमें आपसी द्वेष, जाति, वर्ग, भाषा, क्षेत्र की भावना को त्यागकर राष्ट्रीय एकता अखण्डता धर्म निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुए मिलजुल कर शान्ति, प्रेम, अमन चैन व भाईचारे के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया में 11 वीं अर्थव्यवस्था से ऊपर उठाकर आज दुनिया की 5वी बढ़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री जी देश की अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यदि जनता प्रधानमंत्री को सेवा करने का यही अवसर आगे भी देती रही तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत उस रास्ते पर आगे बढ़ चुका है, आने वाले दिनों में भारत माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में हम मऊ को एक वैश्विक स्तर का जिला और विकसित शहर बनाकर मऊवासियों के चरणों में समर्पित करेंगे। इस दौरान जिला अधिकारी मऊ, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भरत लाल राही सहित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद मंत्री ए.के. शर्मा मऊ नगर पालिका के कम्यूनिटी हाल पहुंचे, जहां प्रबुद्ध जनों से स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रबुद्ध जनों से स्नेह मिलन का तात्पर्य है की किस तरह से हमें मऊ का सर्वांगीण और चौतरफा विकास करना है, जिससे आने वाले समय में हम मऊ को एक विकसित और वैश्विक स्तर का जिला बना सके, इसलिए मऊ के प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन और सुझाव मेरे लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रबुद्धजनों से एक-एक करके संवाद के माध्यम से उनका सुझाव लिया और मऊ के विकास में क्या और बेहतर हो सकता है उस दिशा में उनका मार्गदर्शन लिया। मंत्री ए.के. शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष में एक बार प्रबुद्धजनों से मिलन और संवाद कार्यक्रम अवश्य होना चाहिए। मऊ के विकास के लिए हर सुझाव आवश्यक है, अगले सुझाव से पहले पिछले सुझाव का हिसाब मै दूंगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि बढ़वा गोदाम से कोपागंज तक सड़क को चौड़ा किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही परदहा मिल में औद्योगिक जमीनों के लिए जल्द ही जमीनों का आवंटन शुरू हो जाएगा। वहीं नगर के अधिकतर घाटों का विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। रेलवे स्टेशन भी आधुनिक और वस्तृत बनाया जा रहा है। इंदारा आदि रेलवे क्रॉसिंग का काम मंजूर हो चुका है, दोहरीघाट का विकास ध्यान में है वह भी कुछ कार्य हो चुके है कुछ होने वाले हैं। 

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा की जनपदवासियों का आशीर्वाद ही हमारे लिए सम्मान है। सरकार की जिम्मेदारी तो विकास की है ही साथ में नागरिकों के सहयोग की भी आवश्यकता है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि मऊ में डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाने जा रही है। मऊ में कई नए पार्क और पोखरो का जीर्णोद्धार और विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर सोलर लाइटों को लगवाकर उजाला किया जा रहा है। उन्होंने कोपागंज कसारा दोहरीघाट विक्ट्री से जाने वाली सड़क को जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही में रानीपुर ब्लॉक में स्टेडियम के विकास का भी आश्वासन दिया। शर्मा ने कहा की मेरा पूरा प्रयास होगा कि मऊ औद्योगिक शहर बने, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। मंत्री ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए मऊ के विकास को लगातार आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

व्यापार मंडल की ओर से श्रीराम जायसवाल ने कहा कि जनपद वासियों में यह बात बैठ चुकी है, कि "ए.के. है तो सब ओके है। इस दौरान व्यापारियों के समूह और डाक्टर एसोसिएशन तथा होटल एंड मैरिज हाल एसोसिएसन ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। फोटो एसोसिएशन, थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों, हनुमत कृपा सेवा समिति के लोगों तथा यूपीएमआर एसोसिएसन व दवा विक्रेता संघ ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने विकास कार्यों को लेकर मंत्री को अपने सुझाव दिए, जिसमें अभिषेक राय ने कहा कि कुर्तीजाफ़रपुर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में सम्मिलित किया जाए। संजीव उपाध्याय ने मऊ जनपद में प्रेस क्लब बनाए जाने की मांग की साथ ही मुंशीपुरा पुल के नीचे से पिच रोड की मांग की। संतोष चौहान ने स्ट्रीट वेंडर के लिए आवाज उठाई। संतोष सिंह ने घोसी और मोहम्मदाबाद की जोड़ने के लिए तमसा नदी पर पूल की मांग की। नीरज राही ने परदाहा में पुराने दुर्गा मंदिर को संरक्षित करने की मांग की। 

पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने मऊ जिले में विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग की। संतोष राय ने दोहरीघाट रेलवे स्टेशन पर टायलेट बनाने की मांग की। संजय पांडेय ने जिले में महाकवि श्याम नारायण पांडे की स्मृति में संग्रहालय बनाए जाने की मांग की। आनन्द सिंह ने वनदेवी रोड के जीर्णोद्धार की मांग की। रामाश्रय यादव ने बकवाल रोड के चौड़ीकरण की मांग की। अर्पित उपाध्याय ने 'दैय्या माई धार्मिक स्थल' के विकास के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया, साथ ही शिव मंदिर के रास्ते के विकास के लिए आग्रह किया। विनोद गुप्ता ने बांध से गुजरने वाले हाइटेंशन तारो के निराकरण के साथ ही रास्ते के चौड़ीकरण  का आग्रह किया। भरत लाल राही ने गाजीपुर मऊ को जोड़ने वाली रेलवे लाइन के विकास को गति देने की बात की। रवि खुशवानी ने रेलवे ब्रिज के एलिमेंट में परिवर्तन को लेकर मांग किया। प्रतीक जायसवाल ने स्वदेशी काटन मिल के विकास को लेकर बात की। प्रवीण राय ने पत्रकारों की सुविधाओं को लेकर बात की।

अभिषेक राय ने सराय भारती से हथनी तक रोड के चौड़ीकरण की मांग की। पूर्व विधायक उमेश पांडेय ने मधुबन के देवरांचल में रोड और बंधे के निर्माण की मांग की। मनीष रैनी बनौरा में पोखरे और रोड के निर्माण की मांग की। अरशद जमाल ने शर के बीच में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की मांग की। मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ जिले में औद्योगिक विकास से लेकर मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी , सड़क आदि पर लोगों से सुझाव लिया और जहाँ कहीं पर भी विकास कार्यों की जरूरत पड़ेगी, उसको आने वाले समय में पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय हौसला प्रसाद उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता आनंद सिंह अखिलेश तिवारी संतोष सिंह रामप्रवेश राजभर रमेश राय जलत सिंह कृष्णकांत राय सुनील यादव सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता तथा आम जनमानस व प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva