संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: देर रात अनियंत्रित कार (यूपी 32 एनई/ 1110) तालाब में डूबी, कार में सवार 2 अधिवक्ताओं की हुई दर्दनाक मौत। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे पुलिसकर्मियों व दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रेस्कयू कर बाहर निकाला। एसीपी (विभूतिखंड) समेत चिनहट थाने की फोर्स रही रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद। तालाब में डूबीं कार से 2 अधिवक्ताओं के शव हुए बरामद। हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर 37 वर्षीय शशांक सिंह कि दर्दनाक मौत। पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा पोस्टमार्टम गृह, संदिग्ध घटना के हर पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस टीम। चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव का मामला।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva