Home >> State >> Uttar Pradesh

07 February 2025   Admin Desk



UP: डिजिटल स्किल्स से जोड़ युवाओं के सपनों की राह आसान कर रहे डॉ. राजेश्वर : 13 मेधावियों को लैपटॉप देकर किया सम्मानित

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: मेधावियों को सम्मानित करने और युवाओं खेल संसाधन उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को आगे बढाते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को 20 मेधावियों को सम्मानित किया। 90% से 96.8% के बीच अंक प्राप्त करने वाले 10 मेधावियों को लैपटॉप और 86.76% प्रतिशत से 75% के बीच अंक प्राप्त करने वाले 10 मेधावियों को साइकिल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने मेधावियों को ये पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में आयोजित कैंसर और अनीमिया जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर प्रदान किया। स्कूली छात्र - छात्राओं में अनीमिया और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन सर्वजन हिताय संरक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने सभी को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। 

सरोजनी नगर विधायक ने बताया कि लगातार प्रयासों से अब तक 1,000 से अधिक जरूरतमंदों को चिकित्सकीय व्यय के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 17 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गयी है। इस मौके पर डॉ. सिंह ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. सुशील त्रिपाठी (आयुर्वेद), ज्ञान प्रकाश (होम्योपैथी), डॉ. अफसाना बेगम (यूनानी), डॉ. राणा सिंह और डॉ. अनूप सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने सर्वजन हिताय संरक्षण समिति एवं विद्यालय परिवार का विशेष आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र दुबे, सी.डी. पाण्डेय, रीना त्रिपाठी, शंकरी सिंह, कर्नल सत्येन्द्र सिंह, अजय अवस्थी (पूर्व प्रधान माती), पार्षद प्रतिनिधि मनोज रावत, विनोद वर्मा एवं विद्यालय परिवार के सदस्य नसीम सेहर, सरिता देवी, सतीश कुमार, उदय प्रताप सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

मेधावियों की सूची - लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएँ: रितेश यादव (96.8%), सार्थक सिंह (95.6%), काजल पाल (94%), ऋति अंकुश तिवारी (93.8%), अदिति पाल (93.16%), अंबिका थारु (93%), प्रगति छेत्री (93%), सौम्या रावत (92.66%), दिव्यांशी चौधरी (91.8%), प्रांजल कुमार (91.4%)।

साइकिल प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएँ: सोम्या (86.76%), आरुषि सिंह (83.4%), सान्या गाजी (83.16%), प्रिया त्रिवेदी (79.8%), सुलोचना गुप्ता (79%), नेहा गुप्ता (78%), ममता (77.83%), रुद्राक्षी चौरसिया (77.16%), सुहानी राठौर (77%), प्रिया (75%)।

चाय पे चर्चा :  धावाहार के शिक्षण संस्थानों को प्रदान किये संसाधन और मेधावियों को लैपटॉप देकर किया सम्मानित। अंसल एपीआई स्थित धावाहार पहुंचे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव के आवास पर आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों से भेंट की और उनकी समस्याएँ जानीं। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय धावाहार की बाउण्ड्रीवाल के लिए निर्माण के लिए विधायक निधि से 2 लाख की राशि प्रदान की। साथ ही केडी पब्लिक स्कूल सेवई के प्रबंधक मिश्री लाल यादव को 2 लैपटॉप, बीआर पब्लिक स्कूल ग्राम टनटहा के प्रबंधक गोदराम यादव को 2 लैपटॉप, और मेधावी छात्र - छात्राओं मानिक सिंह यादव, शीतू यादव और वंश यादव को लैपटॉप प्रदान किया। बैठक में गणेश प्रसाद यादव, बोधराम यादव, अमर सिंह (बूथ अध्यक्ष अहमामऊ ), आलोक यादव, अरुण द्विवेदी (मंडल मंत्री), राम सुरेश सिंह यादव, मंजू यादव, नोमीलाल यादव, नरेन्द्र यादव, राजेश यादव, मिश्रीलाल यादव, मिश्रीलाल यादव, रामकिशोर यादव,लल्लन यादव, रामकिशोर यादव, बनवारी लाल यादव, ओ पी. यादव, शिवमूर्ति यादव, अमृतलाल यादव, शिवमूर्ति यादव, सदगुरु सरन, शैलेन्द्र यादव, मनदीप यादव, कमला यादव, छोटेलाल यादव,  सरस्वती यादव, पूनम यादव, उषा यादव, कीर्ति यादव, कुसुमलता यादव, रीता यादव, भरत यादव व अन्य मौजूद रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva