Home >> State >> Chhattisgarh

10 February 2025   Admin Desk



CG: कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय क्लिनिकल ट्रायल एवम फार्माकोविजिलेंस का आयोजन

रायपुर: विधानसभा स्थित टेकारी गांव में स्थापित कोलंबिया कॉलेज आफ फार्मेसी में दो दिवसीय वर्कशॉप का मीटकान बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मास्यूटिकल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान कोलंबिया कैंपस में आयोजित किया गया। 

वर्कशॉप के मुख्य थीम "बिहाइंड ब्रेकथ्रू एक्सप्लोरिंग क्लिनिकल रिसर्च केयर" था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बी. फॉर्म एवं डी. फॉर्म के विद्यार्थियों के लिए आगामी समय में करियर के अवसर एवं बौद्धिक विकास को विकसित करना था। 

कार्यक्रम में पहला दिवस में मिस्टर धनुष राम तुरकाने (एसोसिएट प्रोफेसर) श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी, भिलाई से एवं मिसेज अलीशा बनाफर (एसोसिएट प्रोफेसर) श्री रावतपुरा सरकार, कुम्हारी, दुर्ग से कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया था।

विद्यार्थियों को अतिथियों ने क्लिनिकल ट्रायल्स एवं फार्माकोविजिलेंस के बारे में शुरुआत से अंत तक साझा किया गया। इसी दिवस में रायपुर एम्स के प्रसिद्ध एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर टी पुगाजहेंथन ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए। डॉक्टर ने विद्यार्थियों को क्लिनिकल ट्रायल्स एवं फार्मकोविजिलेंस को प्रैक्टिकल तरीके से साझा किया, जिससे इस विषय में विद्यार्थियों को सहज एवं सरल तरीके से समझाया जा सके।

कार्यक्रम में जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटी के सचिव माननीय हरजीत सिंह हूरा एवं कोलंबिया कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र सराफ एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर आशीष मजूमदार एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

इसके बाद कार्यक्रम में द्वितीय चरण में मिस लिप्सा दास (एसोसिएट प्रोफेसर) जूलॉजी कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर से विद्यार्थियों के बीच में इंटरपर्सनल स्किल को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुई थी। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में मिटकॉन बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मास्यूटिकल सेंटर के डी मोहन कुमार एवं बेदब्रता जी के साथ विद्यार्थियों के बीच एप्टीट्यूड टेस्ट के साथ शुरूआत किया गया, जिससे विद्यार्थियों के लिखित आंसर शीट का मूल्यांकन करके मॉक इंटरव्यू में सिलेक्शन किया गया था।

इसी बीच में द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर देवासी कर महापात्र (एसोसिएट प्रोफेसर) श्री रावतपुरा सरकार धनेली से उपस्थित होकर विद्यार्थियों के साथ क्लिनिकल ट्रायल्स डाटा और मैनेजमेंट के विषय में गंभीरता से समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में मिटकोन के सदस्य एवं डॉ देवासी कर महापात्र मिलकर विद्यार्थियों का मॉक इंटरव्यू कराया गया। 

इस संपूर्ण कड़ी में कोलंबिया कॉलेज आफ फार्मेसी के तरफ से डॉक्टर आशीष मजूमदार ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया एवं सभी अतिथियों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva