भिलाई: हर साल महाशिवरात्रि के दिन बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से बाबा की बारात निकाली जाती है। इस साल भिलाई में निकलने वाली बाबा की बारात में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हो सकते हैं। भिलाई में उनका दौरा तय माना जा रहा है। क्योंकि उन्होंने आयोजक दया सिंह को कह दिया है कि वे बाबा की बारात का हिस्सा बनने आएंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उस समय दया सिंह का भिलाई आने का आश्वासन दिया जब दया सिंह ने बाबा की बारात का आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को दिया।
यह आयोजन का 17वां वर्ष है और इस साल आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है, इसलिए इस बार 26 फरवरी को बाबा की बारात निकलेगी। दया सिंह ने कहा कि, सीएम साय पहले से इस आयोजन से जुड़े हुए हैं। जब वे केंद्रीय मंत्री, सांसद और संगठन के शीर्ष पदों पर विराजमान थे तब भी वे बाबा की बारात में आते थे। इस साल सीएम बनकर मुख्यमंत्री रहते हुए बाबा की बारात में शामिल होंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva