रायपुर: कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित फार्मेसी, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, बी. एड. एवं साइंस एंड कॉमर्स संकाय के लिए आयोजित बैक टू गोल्डन एरा थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव कलर्स 2025 का आयोजन संस्थान प्रांगण में किया गया।
वार्षिकोत्सव के उदघाटन अवसर पर इंदिरा गाँधी कृषि विध्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज एक ऐसा युग है जिसमे विद्यार्थी न केवल शिक्षा बल्कि अनुसन्धान में भी उल्लेखनीय प्रगति कर एक मुकाम हासिल कर अपने देश को न केवल आर्थिक क्षेत्र में अपितु ग्लोबली भी टॉप थ्री में लाकर विज़न 2047 को साकार कर सकता है, केवल आपको अपने इन चार सालो में भरपूर मेहनत करना है, किसी भी संस्थान के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि उनके विद्यार्थी न केवल अपने अध्ययन के द्वारा,अपितु सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन करते हैं।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा की स्मृति में बी फार्म 2020-24 एवं एम् फार्म 2022-24 के टॉपर्स को स्वर्ण पदक उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया।
विदित हो कि वार्षिकोत्सव हमेशा से ही मनोरंजन कल्पनाशीलता व सृजनात्मकता का प्रतीक है जिसमे संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपनी अंदर की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है l वार्षिकोत्सव के थीम के अनुरूप विद्यार्थियों ने 1940 से 1990 तक के स्वर्णिम काल के अनुसार स्वर्गीय गीता दत्त, स्वर्गीय लता मंगेशकर, आशा भोसले, स्वर्गीय किशोर कुमार स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी, स्वर्गीय मन्ना डे, स्वर्गीय महेंद्र कपूर स्वर्गीय हेमंत कुमार, स्वर्गीय सचिन देव बर्मन, स्वर्गीय राहुल देव बर्मन स्वर्गीय बप्पी लाहिरी एवं अन्य नामचीन गायक एवं गायिकाओं के गीतों के रीमिक्स पर आकर्षक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को स्वर्णीम युग की याद दिला दी
संस्थान के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने अपने स्वागत उदबोधन में संस्थान की सफलता का श्रेय संस्थान के कर्मचारियों की समर्पण भावना को देते हुए कहा, कि इसी भावना के चलते आज संस्थान ने एक नई ऊंचाई प्राप्त की है तथा मध्य भारत के अलावा पूरे देश में भी कोलंबिया का नाम है जिसका कारण संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए अकैडमिक्स के अलावा अनेकानेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है l संस्थान के अनेक भूतपूर्व विद्यार्थी न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी उच्च पदों पर कार्यरत हैं एवं संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।
संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा ने अपने उदबोधन में टीम बिल्डिंग एवं प्लेसमेंट का महत्व बतलाते हुए कि विद्यार्थियों का किसी मल्टीनेशनल कंपनी में चयन किसी भी अकादमिक संस्थान को ऊंचाइयों तक ले जा सकती है, उन्होंने स्टूडेंट्स को उनके अचीवमेंट्स पर बधाइयाँ दी। तत्पश्चात संस्थान द्वारा संचालितफार्मेसी, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, शिक्षा एवं साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्यों द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंच पर संस्थान के उपाध्यक्ष विजय जादवानी, कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह हुरा के अलावा विभिन्न संकायों के प्राचार्यगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत सरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं संस्थान प्रबंधन द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l इसके अलावा बी फार्म, एम् फार्म, डी फार्म.,नर्सिंग तथा साइंस एंड कॉमर्स संकायों के विद्यार्थी को स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर का पुरस्कार भी दिया गया। इस मौके पर अन्य विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक काफी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव के दरम्यान संस्थान द्वारा आनंद मेला का भी आयोजन किया गया था। जनप्रगति एजुकेशन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रविंदर सिंह हुरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva