रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान के नए अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के बीच विगत दिनों एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और रिसर्च सहयोग को सशक्त बनाना है। इसके तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, दोनों विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों, शिक्षकों, शोध सामग्री और दस्तावेजों का आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं में समन्वय तथा नई विकसित तकनीकों के व्यवसायीकरण में आपसी सहयोग पर कार्य किया जाएगा ।
यह समझौता दोनों संस्थानों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एमओयू तीन वर्षों के लिए वैध रहेगा और इस साझेदारी से दोनों संस्थानों के छात्र, संकाय सदस्य और शोधकर्ता लाभान्वित होंगे, जिससे वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक और शोध सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva