भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : 2025 के लिए भोपाल पूरी तरह सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का यह स्वर्णिम काल चल रहा है। देश में मध्यप्रदेश सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जब सभी राज्य विकसित और समृद्ध होंगे तो भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम भोपाल स्थित सदर मंजिल का जीर्णोद्धार कर बनाए गए फाइव स्टार होटल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डा. यादव ने जीआईएस के अतिथियों के प्रवास के लिए तैयार सदर मंजिल के सभी कक्षों का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संभावनाओं को प्रदर्शित करने वाले वीडियो "स्वागतम बड़ा" लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक ऐसा निर्णय है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक इमारतों एवं भवनों को जीवंत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर प्राचीन भवन और महल को चमकाया जाएगा। सदर मंजिल की तरह ही भोपाल के ताजमहल और गोहर महल का जीर्णोंद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सदर मंजिल में आने वाले अतिथियों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति ही राज्य की ताकत है।
क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज से 127 साल पहले बनी सदर मंजिल का जीर्णोंद्धार विरासत संरक्षण परियोजना के अंतर्गत किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 2015 में 17 करोड़ की लागत से इस भवन के जीर्णोंद्धार की शुरूआत की गई। यह भवन मेरे लिए जनप्रतिनिधि की पाठशाला है। पहले यहां नगर निगम मुख्यालय था। अब यह ऐतिहासिक भवन पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, स्थानीय विधायक अतीफ अकील, राहुल कोठारी, आशीष अग्रवाल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva