Home >> State >> Uttar Pradesh

23 February 2025   Admin Desk



लखनऊ मेट्रो फेज 2 पर बजट में बरसा पैसा, चारबाग से बसंत कुंज तक 12 नए स्टेशन, रफ्तार पकड़ेगा काम

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

लखनऊ: राजधानी लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए बजट में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बजट में 100 करोड़ रुपये लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए मिले हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही लखनऊ में मेट्रो के फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू करेगा। केंद्र सरकार की सहमति का इंतजार किया जा रह है। दूसरे फेज का निर्माण कार्य तीन महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। मेट्रो के सेकंड फेज निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो फर्राटा भरती हुई नजर आएगी। बजट में पैसा मिलने के बाद काम और रफ्तार पकड़ेगा। लखनऊ मेट्रो फेज टू में कुल 12 स्टेशन होंगे, कुल 11.2 किलोमीटर की दूरी सभी स्टेशन तय करेंगे। इनमें 6.1 किलोमीटर में 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर के होंगे। फेज-2  में विस्तार के बाद पुराने लखनऊ के लोग भी मेट्रो से सफर कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो अमीनाबाद और पांडेगंज जैसी आबादी वाले इलाकों से होकर जाएगी। चारबाग, गौतम बुध मार्ग, इलाहाबाद पंदेगंज सिटी, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवासगंज स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva