Home >> State >> Chhattisgarh

23 February 2025   Admin Desk



रायपुर: देर रात नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, 23 गाड़ियां जब्त...

रायपुर: रायपुर में शनिवार देर रात पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए 23 वाहन चालकों को पकड़ा और उनके वाहनों को जब्त कर लिया। यह विशेष चेकिंग अभियान अटल नगर नवा रायपुर के प्रमुख स्थानों श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग पर चलाया गया।

सख्त कार्रवाई के निर्देश

यह अभियान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाया गया। इसमें यातायात पुलिस, थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद एवं राखी स्टाफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पकड़े गए सभी 23 वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है और केस को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

लाइसेंस निलंबन की सिफारिश

अभियान के तहत पकड़े गए सभी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजे जाएंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाने वाले न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला ने कहा, "शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस नियमित रूप से ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चला रही है। आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"

आगे भी जारी रहेगा अभियान

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva