संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रारंभ की गई संवाद से समाधान तक की अनुपम पहल 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर एक महाभियान बन गया है। ईडी की नौकरी छोड़ जनसेवा का संकल्प लेकर राजनीति में आए डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता के लिए उपलब्धता, संवाद और समस्याओं का निराकरण के लिए माता तारा सिंह की स्मृति में जनसुनवाई शिविर का अयोजन किया। जो नियमित तौर पर क्षेत्र के गांवों में किया जाता है।
रविवार को ग्राम पंचायत जैतीखेड़ा के मजरा भागूखेड़ा में 109वां 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जनसमस्याओं के निदान के लिए गांव में पहुंची विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद किया, और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सड़क, बिजली और पेंशन समेत 33 समस्याएं आई। शिविर में प्राप्त समस्याओं के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल 'आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अभिनव पहल 'गांव की शान' के अंतर्गत हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले भागूखेड़ा के 4 मेधावियों नंदिनी (82%), प्रिया (75%), शिवम (72%), यश राज वर्मा (70.4) को साईकिल, घड़ी तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के संकल्प क्रम में भागूखेड़ा में 65वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर लड़कियों को खेल के संसाधन उपलब्ध करवाये गए। इसके साथ ही गांव के नन्हे- मुन्हे नवनिहालों को डॉ. सिंह की ओर से कॉपी और पेन उपलब्ध कराए गए।
शिविर के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भागु खेड़ा बूथ अध्यक्ष पंकज वर्मा, जैतीखेड़ा बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, सोहावा बूथ अध्यक्ष अखिलेश बाजपेई, अरविन्द त्रिवेदी, पूर्व प्रधान संजय कुमार, शिव बरन (मास्टर), शिव कुमार, उमेश कुमार, राज किशोर, सजीवन लाल, कृष्णा नन्द, विवेक शुक्ला, रन्नो देवी, राम आसरे, लल्लू रावत, बराती लाल, शिवराम और मालती को विधायक की ओर से सम्मानित भी किया गया। साथ ही सरोजनीनगर की विशिष्ट पहचान 'तारा शक्ति रसोई' के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया। इस सम्बन्ध में विधायक राजेश्वर सिंह का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि सरकार व जनता के बीच एक सूत्र के रूप में कार्य करता है जिसका दायित्व जनता की हर समस्या को शासन तक पहुंचाना है। जनता के लिए उपलब्धता, संवाद और जन समस्याओं के समाधान के लिए 'आपका विधायक - आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर अनवरत जारी रहेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva