Home >> State >> Chhattisgarh

24 February 2025   Admin Desk



MATS UNIVERSITY: स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय CATIA वर्कशॉप का आयोजन

रायपुर: मैट्स स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी (एमएसईआईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी, अरंग कैंपस में तीन दिवसीय CATIA वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप 24 फरवरी 2025 से अरभट ब्लॉक के स्मार्ट रूम में आयोजित की गई। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकी कौशल से सशक्त बनाना और शैक्षणिक ज्ञान तथा उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम करना था। CATIA एक अग्रणी CAD/CAM/CAE सॉफ्टवेयर है, जो उत्पाद मॉडलिंग, सिमुलेशन और विश्लेषण के लिए व्यापक रूप से इंजीनियरिंग और डिजाइन उद्योग में उपयोग किया जाता है। इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को CATIA के एडवांस्ड डिज़ाइन टूल्स का व्यावहारिक अनुभव और रियल-वर्ल्ड एप्लिकेशन को समझने का अवसर मिला।

इस वर्कशॉप का संचालन श्री नरेश केसरीया ने किया, जो CAD/CAM/CAE प्रोजेक्ट्स, डिजाइन इंजीनियरिंग, और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में 28 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव रखते हैं। अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुके श्री केसरीया CREO, CATIA V5, SolidWorks, ANSYS, Mold Flow Analysis, Image Ware, Hypermesh, और Auto Forge जैसे सॉफ्टवेयर में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके व्यावहारिक अनुभव और गहन ज्ञान ने छात्रों को CATIA सॉफ्टवेयर की क्षमता और इसके इंजीनियरिंग डिजाइन में उपयोग को समझने में काफी मदद की।

वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में एमएसईआईटी की निदेशक डॉ. आशा अंभईकर ने छात्रों की उत्साही भागीदारी के लिए बधाई दी और इस तरह के वर्कशॉप्स को छात्रों को उद्योग-उपयुक्त प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार करने में महत्वपूर्ण बताया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र नायक ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस तरह के तकनीकी सत्रों को पाठ्यक्रम को उद्योग के बदलते मानकों के अनुरूप बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की आयोजन समिति ने इस वर्कशॉप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण ने छात्रों के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया, जहां वे 3D मॉडलिंग, सिमुलेशन, और ड्राफ्टिंग तकनीकों को सीखते हुए वास्तविक इंजीनियरिंग समस्याओं को हल करने का अनुभव प्राप्त कर सके। इस वर्कशॉप में छात्रों ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोटोटाइपिंग के लिए आवश्यक सटीक इंजीनियरिंग ड्रॉइंग्स तैयार करने की कला को भी सीखा।

इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने संकाय, छात्रों और आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। मैट्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल श्री प्रियेश पगारिया ने अपने शुभकामनाएं व्यक्त कीं और नवाचार तथा कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के तकनीकी कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया। मैट्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंद पांडा ने अपने संदेश में एक समावेशी और सहयोगी कैंपस वातावरण के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया, जो रचनात्मकता और पेशेवर विकास को प्रोत्साहित करता है।

एमएसईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह वर्कशॉप छात्रों को उनके पेशेवर करियर में सफल होने और इंजीनियरिंग उद्योग में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार करती है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva