Home >> State >> Uttar Pradesh

27 February 2025   Admin Desk



श्री रेतेश्वर महादेव धाम व सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि पर्व

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर: महापर्व महाशिव रात्रि पर बुधवार को सरोजनीनगर के जगह जगह के शिवालय शिव मय रहें । महादेव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें लगी रही। भक्तजनों ने बेलपत्र, गंगा जल व दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान बनी गाँव में सई नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव धाम में समाज सेवी शिवशंकर सिंह शंकरी व रामशंकर सिंह मतोले द्वारा रुद्राभिषेक, शिव जागरण व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं दरोगा खेड़ा चन्द्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी में सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर में भी सुबह से भक्तगणों का ताता लगा रहा, जिसके व्यवस्थापक राकेश कुमार सिंह उर्फ बल्लू भैया सहित कमेटी की सदस्य की उपस्थिति में भक्तगणों ने पूजा अर्चना की, और प्रसाद ग्रहण किया। रितेश्वर महादेव मंदिर धाम पर शिव जागरण में निर्मल शुक्ला एण्ड जागरण पार्टी नें आराध्य शिव पर भजनों तथा विभिन्न प्रकार की झांकिया प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्ति मय बना दिया ।

इस मौके पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, एमएलसी राम चन्द्र प्रधान, केन्द्रीय रक्षा मंत्री के सुपुत्र नीरज सिंह, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, पूर्व सांसद रीना चौधरी पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक उदयराज यादव व राम लाल अकेला, मेयर सुषमा खर्क वाल,पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, पार्षद रामनरेश रावत, पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद विमल तिवारी, पार्षद रजनी यादव, पार्षद द्रोपदी रावत, पार्षद पिंकी रावत, पार्षद के एन सिंह,हाफेड चेयरमैन नवलेश प्रताप सिंह व विनय दीक्षित,पूर्व प्रधान राकेश सिंह, संदीप ढल, लकी कपूर, ब्लाक प्रमुख सुनील रावत, शंशाक शेखर सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव धाम में पूजा अर्चना कर भण्डारे का प्रसाद गृहण किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva