रायपुर: युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था जिसे आज पूरा देश स्पिक मैके के नाम से जानता है दरअसल यह एक स्वैच्छिक युवा आंदोलन है, जो भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान, शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय संस्कृति के विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है; यह एक ऐसा आंदोलन है जिसकी दुनिया भर में 300 से अधिक शहरों में शाखाएं हैं। स्पीक मैके की स्थापना डॉ. किरण सेठ ने सन 1977 में आईआईटी दिल्ली में की थी। गौरतलब है कि एक बार फिर से यह सौभाग्य हम छत्तीसगढ़ वासियों को मिलने जा रहा है जिसमें संस्था के संस्थापक डॉ. किरण सेठ स्वयं लोगों से रूबरू होकर उन्हें स्पीक मैके संबंधी छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करने वाले हैं
जिसकी बैठक 27 फरवरी गुरुवार को दोपहर 12:30 से 1:30 तक कोलंबिया कॉलेज रायपुर में निर्धारित की गई है। रायपुर मे आयोजित इस संपूर्ण कार्यक्रम की बागडोर कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर हरजीत सिंग होरा जी ने अपने हाथों में ली है। इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों जोड़ने के लिए स्पीक मैके के डॉ. अजय श्रीवास्तव एवं एंपावर एजुप्रीन्योर के डायरेक्टर गोविंद मुदिलर जी ने अपने कंधों पर लिया हैं ।
इस बैठक (मीटिंग)के उपरांत स्पीक में के SRF क्लासिकल सीरीज का शुभारंभ देश के मशहूर सितार वादक उस्ताद साहिद परवेज जी की अद्भुत प्रस्तुति के द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के अगले चरण की संपूर्ण जानकारी के लिए आगामी बैठक 28 फरवरी शुक्रवार को भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दोपहर 2:00 बजे से 3:00 तक निर्धारित की गई है इसके संचालक दुर्ग BIT के प्रोफेसर नागेंद्र त्रिपाठी जी है। इसके अलावा इस मीटिंग में डॉ. किरण सेठ सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्पिक मैके सम्मेलन इस वर्ष आईआईटी हैदराबाद में 26 मई से 1जून को आयोजित होना निर्धारित है। वे संपूर्ण जानकारी जन मानस से साझा कर लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इतना भव्य व अद्भुत होता है कि इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल होते हैं और भारतीय संस्कृति व कलाओं का आनंद उठाते हैं।
वहीं 28 फरवरी शुक्रवार से 2 मार्च तक भिलाई छत्तीसगढ़ में आयोजित चार दिवसीय विरासत कार्यक्रम में द्रुपद सम्राज्ञी सोमबाला कुमार, SNA अवार्ड से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सुजाता महापात्रा, बीटलनट लीफ (सुपारी के पत्ते) से कला को जीवंत रूप देने वाले कलाकार मिहिर कुमार दत्त जी का सानिध्य भी सभी को प्राप्त होगा। साथ ही सिनेमा classic के अंतर्गत kagemusha classic मूवी youth को दिखाई जाएगी। कला के विभिन्न क्षेत्रों में निपुण देश के इन महान कलाकारों को एक साथ एक ही मंच पर पाना यह सौभाग्य की बात ही हो सकती है। अतः इस संदेश के माध्यम से आप सभी से अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संपन्न व सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva