संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में शनिवार को महापौर सुषमा खारवाल, विधायक राजेश्वर सिंह और पूर्व सांसद कौशल किशोर के आशीर्वाद से पार्षद गीता देवी गुप्ता ने सेंट मीरा स्कूल के सामने वाली रोड सूरजपल्ली का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता, धीरज कुमार, रामू राजपूत, नितिन गुप्ता, सतीश सिंह, शोभा मौर्य, इंद्रेश मौर्य, मंजू देवी, ममता सिंह, धीरज सिंह चौहान, विनोद साहू , दुर्गेश , बुद्धि , रघुपाल सिंह, डॉक्टर विजेंद्र रामजी मिश्रा, मनोज अवस्थी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस शिलान्यास से क्षेत्रवासियों को सड़क और नाली के निर्माण के लाभ मिलेंगे, जिससे आसपास के इलाके की संरचना और विकास में महत्वपूर्ण सुधार होगा। इस परियोजना के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था और जल निकासी की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी दैनिक समस्याओं में कमी आएगी।
गीता देवी पार्षद ने बताया कि इस प्रकार के विकास कार्यों से शहर का चेहरा और बेहतर होगा और सरकार की प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा करना है। इस अवसर पर मौजूद सभी ने इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva