संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में सोमवार को सीएम योगी से मिले डॉ. राजेश्वर, सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं ‘सोलर संवाद’ कार्यक्रम में किया आमंत्रित। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 10 मार्च 2025 को आयोजित ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने लिखा, “तप, तेज और त्याग की प्रतिमूर्ति, मां भारती के दैदीप्तिमान नक्षत्र, अप्रतिम नेतृत्व के प्रकाशपुंज, राष्ट्रसेवा के दिव्य प्रेरणास्रोत, श्रद्धेय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंटकर अमूल्य मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया! आपकी ध्येयनिष्ठ संकल्पशक्ति, अदम्य कर्मठता और राष्ट्रसेवा का अटल ओज हमारे लिए नवचेतना, सतत ऊर्जा और अविरल प्रेरणा का स्रोत है। इस स्नेहमयी भेंट के दौरान सरोजनीनगर के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति रखी। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की गौरवशाली तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 10 मार्च 2025 को आयोजित ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को सादर आमंत्रित भी किया।”
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva