Home >> State >> Chhattisgarh

04 March 2025   Admin Desk



नारायणपुर: जिले के ग्राम पंचायत तथा शहर में चलित वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत का किया गया प्रचार-प्रसार

नारायणपुर: जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय, अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर हरेंद्रसिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन में तथा रिटेनर अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश कश्यप प्रबंधन कार्यालय के नेतृत्व मे अधिकार मित्र घासीराम नेताम, संदीप भगत के सहयोग से 08 मार्च को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्राम पंचायत बकुलवाही, बेलगांव, कुकड़ाझोर, महका, बिंजली, शुभ गांव, गरांजी, दुग्गाबेंगाल, गुरीया, शांति नगर, और नारायणपुर शहर वासियों को जानकारी दी गई तथा नेशनल लोक अदालत के संबंध में चलित वाहन के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया और नगर के विभिन्न वार्ड में प्रचार-प्रसार मुनियादी एवं पाम्पलेट वितरण कर लोगो को बताया गया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया जाता है। साथ ही सिविल, दाण्डिक, चेक, बाउंस पारिवारिक विवाद, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों, बैंक के प्री-लीटिगेशन प्रकरण, बीमा, विधुत, दूरभाष, डाकघर एवं नगर पालिका का भी निराकरण किया जाता है। नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों के पारित अवार्ड एवं आदेश की प्रतिलिपि पक्षकारों को निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva