नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 04 मार्च 2025 को वायुसेना सभागार में सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज (सीएपीएस) द्वारा आयोजित 16वें ‘जम्बो’ मजूमदार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। सेमिनार का विषय ‘ईवाल्विंग डाइनैमिक्स ऑफ एयरोस्पेस पावर’ था। स्वागत भाषण सीएपीएस के महानिदेशक एयर वाइस मार्शल अनिल गोलानी (सेवानिवृत्त) ने दिया।
'जम्बो' मजूमदार अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका आयोजन सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज द्वारा स्वतंत्रता-पूर्व भारत के एक उत्कृष्ट लड़ाकू पायलट स्वर्गीय विंग कमांडर करुण कृष्ण मजूमदार की स्मृति में किया जाता है।
इस सेमीनार के दौरान प्रख्यात पैनलिस्ट ने एकीकृत एयरोस्पेस प्रबंधन, ‘हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण’ प्राप्त करने के लिए प्रभावी अंतरिक्ष दोहन, भविष्य के संघर्षों में ड्रोन और मानव रहित टीमों (एमयूएमटी) का दोहन, हवाई युद्ध पर ईडब्ल्यू और साइबर का प्रभाव, भारतीय वायुसेना द्वारा पांचवीं पीढ़ी के विमानों के लिए उभरती और विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को शामिल करने का मार्ग जैसे कई विषयों पर चर्चा की। सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों और अनुभवों से जुड़े अधिकारियों, शोधकर्ताओं और विमानन उत्साही लोगों ने भाग लिया। इस सेमिनार ने एयरोस्पेस क्षेत्र में भविष्य की गतिविधियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva