Home >> State >> Chhattisgarh

06 March 2025   Admin Desk



कोलंबिया के विद्यार्थियों द्वारा कून्नूर एवं बेंगलुरु के संयंत्रों का सफल भ्रमण

रायपुर: कोलंबिया इंस्टीट्यूटऑफ फार्मेसी बैचलर ऑफ़ फार्मेसी सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने तकनीकी विश्विद्यालय के पाठ्यक्रमानुसार दस दिनों के औद्योगिक भ्रमण के दौरान बेंगलुरु एवं ऊटी स्थित कून्नूर के प्रमुख फार्मास्युटिकल संस्थानों के साथ जुड़ने का अनमोल अवसर प्रदान किया। दौरे का एक प्रमुख आकर्षण कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी छात्रों को फार्मास्युटिकल निर्माण और उद्योग संचालन में महत्वपूर्ण जानकारी दी जिससे छात्रों को दवा उत्पादन और गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रियाओं को समझने का अवसर मिला। 

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने कुन्नूर स्थित पाश्चर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया जो कि एक स्वायत्त संस्थान है और विगत 115 वर्षों से विभिन्न वैक्सीन्स के उत्पादन एवं उनके अनुसन्धान के लिए जानी जाती है का भी द्वारा किया इस दौरान विद्यार्थियों को वक्सीनशन के निर्माण प्रक्रिया को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन संस्थान के शिक्षकगणों , स्वप्निल लाल, राहुल गोस्वामी, सुश्री अंजलि सिन्हा एवं सुश्री मनीषा वर्मा द्वारा किया गया।  

इस औद्योगिक भ्रमण ने विद्यार्थियों के ज्ञान एवं अनुभव न केवल बढ़ाया है अपितु उन्हें फार्मास्यूटिकल उद्योग में आने वाली चुनौतियों एवं अवसरों के के लिए भी तैयार किया है।  औद्योगिक भ्रमण के लिए संस्थान के सचिव हरजीत सिंह हुरा, प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार पांडेय एवं संस्थान के अनेक प्राध्यापकगणों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva