Home >> State >> Chhattisgarh

07 March 2025   Admin Desk



पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित ऋण मुक्ति शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

रायपुर: पंजाब नैशनल बैंक द्वारा अपने गैर निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) खाताधारकों को राहत प्रदान करने एवं उन्हें ऋण मुक्त करने के उद्देश्य से ऋण मुक्ति शिविर (OTS) का आयोजन 07 मार्च 2025 को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 25 स्थानों पर किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, राजनंदगांव, महासमुंद, जगदलपुर इत्यादि स्थानों पर भारी संख्या में ग्राहकों द्वारा, एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया। 

पीएनबी ऋण मुक्ति शिविर बाग़बाहरा में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड राज्य के अंचल प्रबंधक आशीष चतुर्वेदी एवं प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के महाप्रबंधक आशीष करमरकर ने ग्राहकों से मिल कर OTS ऋण निपटान कराए गए। मुंगेली में आयोजित ऋण मुक्ति शिविर में प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक पूर्णचंद्र बेहरा द्वारा ग्राहकों से मिल कर OTS ऋण निपटान कराया गया। 

आशीष चतुर्वेदी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक द्वारा ओटीएस योजना के तहत एनपीए खाताधारक अपने ऋण से OTS द्वारा मुक्ति पा सकते है। उन्होंने ऋणियों से इस योजना का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। जो एनपीए खाराधारक किसी आर्थिक परिस्थिति कारणवश ऋण का भुगतान नहीं कर पा रहे है उनकी समस्याओं का निवारण भी आशीष चतुर्वेदी, आशीष करमरकर एवं पूर्णचंद्र बेहरा ने किया। 

इस अवसर पर आशीष करमरकर ने कहा कि यह ऋण शिविर उन ग्राहकों को लाभान्वित करेगा, जिनके ऋण एनपीए में वर्गीकृत हो चुके हैं। ऋण मुक्ति शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य एन.पी.ए खाताधारकों को ऋण की राशि भुगतान करने का एकमुश्त मौका देना था । मेगा ऋण मुक्ति शिविर में बड़ी संख्या में एन.पी.ए खाताधारक, ओ.टी.एस योजना का लाभ उठाने के लिए उपस्थित हुए। खाताधारक अपने एन.पी.ए हो गए ऋण खातों में एकमुश्त ऋण अदायगी कर बैंक की ओटीएस योजना के तहत समझौता के माध्यम से बड़ी छुट प्राप्त कर ऋण मुक्त हुए।

इस अवसर पर पीएनबी मंडल प्रमुख रायपुर वीरेन्द्र शर्मा एवं बिलासपुर मंडल के उप मंडल प्रमुख दिव्य रंजन नायक एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से संबंधित ऋण शिविरों में उपस्थित थे।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva