रायपुर: जिले में दिव्यांगजनों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह 11 मार्च को सुबह 11 से 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स रायपुर में होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्सूशंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कलेक्टर सपोंर्ट एक्टीक्यूटिव के कुल 100 पदो पर भर्ती की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के वे दिव्यांगजन शामिल हो सकते है जो बात करने में, सुनने मे सक्षम हों तथा कॉल सेंटर में बातबीच करने के लिए आवश्यक अंग्रेजी एवं भाषा को लिख एवं बोल सकने में सक्षम हों। कॉल सेंटर की दक्षता हेतु वेतनमान पर ही ऑन जॉब ट्रेनिंग टेक्नोटॉस्क रायपुर द्वारा इसमें रायपुर में ही दी जायेगी।
इस प्लेसमेंट कैम्प में पुरूष और महिला दोंनो दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते है। कार्यस्थल रायपुर रहेगा किंतु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं, कार्य स्थल चौथे फ्लोर पर है एवं लिफ्ट की सुविधा है। ऐसे दिव्यांगजन ही सम्मिलित होने की सलाह दी जाती है जो लिफ्ट में आ जा सकें एवं स्वतंत्र कार्य करने में सक्षम हो। इसमें कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो, आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो, तथा जिन्हें हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान हो। वेतनमान लगभग 8 से 11 हजार प्रतिमाह रहेगी। अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों 12 वीें उत्तीर्ण अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण कैम्प में उपस्थित हो सकते है। कैम्प में आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था स्वंय आवेदक को करना होगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva