संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना परिसर में होली और रमजान त्यौहार को देखते हुए सरोजनीनगर एसीपी कृष्णा नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने सरोजनीनगर व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ की पीस बैठक की गई। पीस बैठक में एसीपी कृष्णा नगर विकास कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याएं सुनी।
व्यापारियों ने बताया कि सप्ताहिक की बाजार के दौरान हाइवे के बगल में जो गाड़ियां खड़ी होती है, उस पर चालान ना किया जाए.l एसीपी कृष्णा नगर ने होली और रमजान पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त की जाएगी। एसीपी कृष्णानगर ने आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। एसीपी कृष्णानगर ने स्थानीय व्यापारियों से अपील की की कृपया आप सभी अपना त्यौहार शांतिपूर्वक और सुरक्षा से मनाए, यदि किसी को सहायता की जरूरत पड़े तो तो कृपया आप हमें या स्थानीय पुलिस की सहायता ले सकते हैं। सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि संवेदनशील कस्बा, चिल्लावा, बदाली खेड़ा, तीन नंबर, बाजारों में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ पैदल गस्त किया जाना जरूरी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva